राम मंदिर पर बन रहे माहौल से अंसारी चिंतित, अयोध्या छोड़ने की धमकी

लखनऊ | समाचार ऑनलाइन – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं, उसने जन्मभूमि विवाद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी को विचलित कर दिया है। अंसारी ने कहा है कि यदि 25 नवंबर से पहले उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो वह अयोध्या से पलायन कर जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में उनसे मिलने के लिए कई लोग आते हैं, जिसमें बहुत लोगों को वो जानते तक नहीं हैं। ऐसे में उनकी जान को खतरा हो सकता है। उनका कहना है कि हालांकि सरकार ने सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, लेकिन वो काफी नहीं हैं। इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि 1992 में उनके घर को जला दिया गया था। वो अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अयोध्या में सभी हिंदू और मुसलमानों की सुरक्षा की मांग करते हैं। अगर 25 नवंबर को 1992 की तरह लोग भारी संख्या में अयोध्या आते हैं, उनकी और मुसलमान भाइयों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम होना चाहिए।

बता दें कि 25 नवंबर को राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाने वाले हैं। उनके साथ मुंबई के डब्बावाला भी आएंगे जिनके लिए स्पेशल ट्रेन बुक कराई गई है।