Anti Corruption | डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट के घर से 25 लाख की बेहिसाब कैश मिलने से मची खलबली ; एंटी क्रप्शन दवारा रकम जब्त

मुंबई : समाचार ऑनलाइन | Anti Corruption | परभणी के सेलू उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र गमकरण पाल (sub divisional police officer rajendra gamkaran Pal) के खिलाफ एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने कार्रवाई की है। एक घटना के मामले में दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने की बात पाल ने कबूल ने की है । इस मामले में एसीबी (ACB) ने एक पुलिस कर्मचारी को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा था। इस कार्रवाई के बाद पाल के घर की तलाशी ली गई थी. इसमें लाखों रुपए का कैश और महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स जब्त किये गए है।
रिश्वतखोर उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र पाल पर एसीबी (ACB) ने कार्रवाई की है। इसके बाद उसके मुंबई स्थित मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके घर से 24 लाख 84 हज़ार रुपए की बेहिसाब कैश जब्त की गई है। पाल और उसके परिवार के लोगों के बैंक ट्रांज़ेशन व अन्य प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स (Bank transaction and other property documents) पुलिस ने कब्जे ले ले लिए है।

2 करोड़ की रिश्वत मांगकर 10 लाख रुपए की पहली किश्त लेते पाल और उसके ऑर्डली कांस्टेबल गणेश चव्हाण को शुक्रवार को एसीबी ने परभणी के सेलू विभाग के उपविभागीय पुलिस कार्यालय से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पाल कई वर्षों तक मुंबई में तैनात था । पाल प्रमोशन पर परभणी ट्रांसफर (Parbhani Transfer) होने के पहले वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन (Wadala Railway Police Station) में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर था ।

राजेंद्र पाल का परिवार मुंबई में रहता है। पाल के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद एसीबी की टीम शनिवार की सुबह उसके पश्चिम उपनगर के फ्लैट की तलाशी ली। इस तलाशी में पाल के घर से 24. 84 लाख रुपए कैश मिले। इसके साथ ही एसीबी ने बैंक के पासबुक और अन्य प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स जब्त कर लिए है। पाल की चल अचल सम्पत्ति की विस्तृत जांच किये जाने की जानकारी पुलिस ने दी है।

क्या है मामला
सेलू पुलिस स्टेशन (Selu Police Station) के तहत 3 मई 2021 को एक घटना के मामले में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में मृतक की पत्नी के साथ शिकायतकर्ता की मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। 9 जुलाई को सेलू के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र पाल ने शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुलाया था। पाल ने कहा कि तुम्हारा वायरल हुआ ऑडियो क्लिप मैंने सुना है। इससे अगर तुम्हें बाहर आना है तो मुझे दो करोड़ रुपए देने होंगे। इसके बाद बार-बार कार्यालय बुलाकर गलत तरीके से बातचीत कर गाली-गलौज की।

पाल ने शिकायतकर्ता को केस में मदद के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। समझौते के बाद 1 करोड़ 50 लाख पर डील पक्की हुई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता के भाई से पुलिस कांस्टेबल ने इस रकम की पहली किश्त के रूप में दस लाख रुपए लिए थे। रिश्वत लेते एसीबी के अधिकारी ने अधिकारी को पकड़ लिया।

Web Title :  anti corruption 25 lakh cash seized sub divisional police officer rajendra gamkaran pal flat at mumbai

Pune News | तय अवधि जमा रकम वापस करने में टालमटोल ; साहिल रिसॉर्ट एंड स्पा इंडिया लिमिटेड को ग्राहक आयोग का झटका, ब्याज सहित रकम वापस करने का आदेश