ट्रैफिक विभाग का कर्मचारी 400 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

पुणे समाचार ऑनलाइन-ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड नहीं करने के लिए 400 रुपए की रिश्वत लेते हुए पुणे ट्रैफिक के चतुश्रृंगी विभाग के पुलिस कर्मचारी को एन्टी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आज (मंगलवार) सेनापति बापट चौक में किया गया। चंद्रकांत माणिक रासकर (38, शिवाजीनगर पुलिस लाइन, ए ब्लॉक रुम नं. 68, पुणे) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक 22 वर्ष के छात्र ने एन्टी करप्शन विभाग के पास शिकायत दर्ज करवायी है।

चंद्रकांत रासकर यह चतुश्रृंगी ट्रैफिक विभाग में पुलिस नाईक के रुप में कार्यरत हैं। सेनापति बापट चौक में ड्युटी के दौरान उन्होंने विद्यार्थी पर कार्रवाई की थी। विद्यार्थी का ड्राइविंग लाइसेंस हिरासत में लेकर सस्पेंड करने का डर दिखाया था। लाइसेंस सस्पेंड नहीं करने के लिए रासकर ने 500 रुपए की मांग की थी। पर छात्र समझौता कर 400 रुपए देने की बात तय हुई थी। इस बारे में छात्र ने एन्टी करप्शन ने शिकायत की थी। एन्टी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया। रासकर के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।