Anti Corruption Pune | पुणे में महिला क्लर्क 3450 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की जाल में फंसी, मची खलबली 

पुणे (Pune News), 18 अगस्त : Anti Corruption Pune | जिला परिषद् के एकीकृत बाल विकास योजना प्रोजेक्ट (Child Development Scheme Project) में जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) के रूप में कार्यरत महिला दवारा 3 हज़ार 450 रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी  करप्शन   ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) ने रंगेहाथों पकड़ा है।  महिला क्लर्क को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।  महिला को रिश्वत लेते एसीबी (Anti Corruption Pune) दवारा पकडे जाने से खलबली मच गई है।

 

गिरफ्तार महिला क्लर्क का नाम सीमा विद्याधर विपट (Seema Vidyadhar Vipat) (उम्र 47, तहसील- मुलशी पौड़, जिला – पुणे ) है।  इस मामले में एक 26 वर्षीय युवक ने एसीबी से शिकायत की है।  शिकायत की जांच की गई तो युवक का आरोप सही पाया गया।  इसके बाद मंगलवार को जाल बिछाकर महिला को पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडेंट राजेश बनसोडे, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट सूरज गुरव, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट सुहास नाडगौड़ा के मार्गदर्शन में डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट श्रीहरि पाटिल और उनके सहकर्मियों ने की।

पौड़ पुलिस स्टेशन (Paud Police Station) में महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  मामले की जांच एसीबी (ACB) के अधिकारी कर रहे है।

 

 

PMAY-Pune Corporation | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनपा पीपीपी के तहत घर उपलब्ध कराएगी, जाने

Police Inspector Transfer | पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद पर राजेंद्र मोहिते की नियुक्ति