शातिर गुंडा को एन्टी डकैती सेल ने पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार

पुणे। समाचार ऑनलाइन
कोथरुड परिसर का शातिर गुंडे को क्राइम ब्रांच की एन्टी डकैती सेल टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 40 हजार 200 रुपए का एक पिस्तौल व एक कारतूस जब्त किया है। यह कार्रवाई आज (बुधवार) दोपहर एक बजे के करीब भुसारी कॉलनी में की गई। अक्षय साहबराव ठेंबे (24, इंदिरा शंकरनगरी, पौड रोड, कोथरुड) नामक शातिर गुंडा को गिरफ्तार किया गया है। इस शातिर गुंडा का कोथरुड पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
[amazon_link asins=’B077RTRHHQ,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7ef5eff0-b691-11e8-abab-e76bfd5070e6′]
एन्टी डकैती सेल के पुलिस नाईक सचिन अहिवले को शातिर गुंडा अक्षय ठेंबे के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी कि वह भुसारी कॉलनी में आनेवाला है। उसके पास देसी पिस्तौल भी है। पुलिस ने खबर की पुष्ठि कर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास 40 हजार 200 रुपए का देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया। ठेंबे यह शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ कोथरुड पुलिस स्टेशन में डकैती का अपराध दर्ज है।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’875be65b-b691-11e8-802b-e3821ad89e13′]
यह कारवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, डीसीपी शिरीष सर देशपांडे, एसीपी समीर शेख के मार्गदर्शन एन्टी डकैती सेल के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम, एपीआई विद्युल्लता चव्हाण  ,पुलिस कर्मचारी यशवंत आंब्रे, शंकर पाटिल, राहुल घाडगे, सचिन गायकवाड़, सचिन अहिवले, शैलेश सुर्वे, संदीप ठाकरे, विल्सन डिसोजा, अमोल पवार और अजय थोरात,बाबा चव्हाण, वैभव स्वामी ने की है।