फिर तेज हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गत कुछ दिनों से ठंडी पड़ी अवैध निर्माण कार्य और अतिक्रमण विरोधी मुहिम पुनः तेज हो गई है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अवैध निर्माण कार्य व अतिक्रमण नियंत्रण विभाग ने ताथवडे, कालेवाडी, पिंपलेगुरव में मुहिम तेज करते हुए अवैध पत्राशेड, अवैध निर्माण कार्यों पर बुलडोजर फिराया। हालांकि सांगवी में इस कार्रवाई के दौरान मनपा के अमले को स्थानीय लोगों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा।

पिंपरी चिंचवड मनपा के ‘ड’ क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभाग क्रमांक 25 में ताथवडे परिसर में मनपा के अमले ने 18 आरसीसी कंस्ट्रक्शन, 3 पत्राशेड, 2 ईंटों के निर्माण कार्य हटाये। इस कार्रवाई में कुल 17205 वर्ग फीट क्षेत्र को मुक्त कराया गया। कालेवाडी में संत निरंकारी भवन रोड परिसर के 10 अवैध निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाया गया। पिंपले गुरव में भी डीपी रोड स्थित अवैध पत्राशेड के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी के साथ ही तलवडे रेडजोन की सीमा में रक्षा विभाग की शिकायत के आधार पर मनपा के अमले ने रुपी हौसिंग सोसायटी, रुपीनगर परिसर में शुरू एक अवैध निर्माण कार्य को भी ध्वस्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में 1349 वर्ग फ़ीट क्षेत्र के सात अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।