अनुज कोहली पर्दे पर भी मना रहे नवरात्रि

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के अभिनेता अनुज कोहली पर्दे पर तथा वास्तविक जीवन में नवरात्रि व्रत पर हैं।  नौ-दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव शनिवार को शुरू हुआ है। अनुज ने एक बयान में कहा, “मैं अपने शो के लिए व्रत हूं और शूटिंग कर रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से, मैं उन संस्कृतियों और परंपराओं को अपने जीवन के अंग के तौर पर महसूस करता हूं और इन्हें जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। व्रत रखना और पूजा करना सबसे प्यारी परंपराएं हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा की तरह शूटिंग करूंगा। इंडोर शूटिंग तो आसान रहेगी, लेकिन आउटडोर शूटिंग में परेशानी होगी।” काम की बात करें तो उन्होंने शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग पूरी की है।