न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से मुखातिब हुए अनुपम खेर

न्यूयॉर्क, 8 फरवरी (आईएएनएस)| : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय गए थे, जहां वह विद्यार्थियों से मुखातिब हुए। खेर ने टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स के अंडरग्रेजुएट ड्रामा विभाग में मीस्नर स्टूडियो में तृतीय वर्ष की कक्षा के विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने छात्रों को बताया कि फिल्मों और अभिनय में उनके साथ क्या-क्या हुआ और साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कुछ मूल्यवान सीख भी दी।

खेर ने कहा, “न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से बात कर बहुत अच्छा लगा। वे सभी काफी प्रतिभाशाली हैं, उनसे फिल्म के अपने अनुभव और कला के प्रति मेरे प्यार को साझा कर काफी खुशी हुई। आशा है कि लंबी दौड़ में यह उनकी मदद करेगी।”

खेर वर्तमान में एनबीसी पर आने वाले ड्रामा ‘न्यू एम्स्टर्डम’ में डॉ. विजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं।