तेजस्वी की सहयोगी दलों से सीटों के लिए अहंकार छोड़ने की अपील

पटना (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक नहीं होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों से सीटों के लिए अहंकार छोड़ने की अपील की है।

तेजस्वी ने शनिवार को एक ट्वीट कर सहयोगी दलों के नेताओं को नसीहत देते हुए लिखा, “संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है। अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चूक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता। अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ नहीं करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि महागबंधन में शामिल नेता सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं होने की बात कर रहे हैं परंतु तेजस्वी के इस ट्वीट ने सीट बंटवारे को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना में बिहार कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस बिहार में 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसकी घोषणा 17 मार्च को कर दी जाएगी। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोकतांत्रिक जनता दल और विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं।