अर्जुन मुंडा लेह में करेंगे राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का उद्घाटन

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा 17 अगस्त को लद्दाख में आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। आदि महोत्सव एक वार्षिक राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव है, जो 17 से 25 अगस्त तक चलेगा और लेह के पोलो मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और लद्दाख के सांसद जाम्यांग सेरिंग नामयाल भी मौजूद रहेंगे, जो जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद संसद में अपने शानदार भाषण से रातों-रात मशहूर हो गए थे।

यह महोत्सव जनजातीय मामलों के मंत्रालय और ट्राईबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीआरएफईडी) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समूहों के लिए आजीविका और आय-सृजन के अवसरों का सृजन करना और उन्हें सीधे ग्राहकों को अपना माल बेचने का मौका देना है।