चोरी के टेम्पो ने हत्यारों को हवालात पहुंचाया

पुणे समाचार
चोरी का टेम्पो बेचना अपराधियों को बहुत भारी पड़ा। पुलिस ने उन्हें चोरी के आरोप में तो पकड़ा ही साथ ही पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा भी हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि एक साल पहले उन्होंने एक युवक की हत्या की थी। आरोपियों के नाम शुभम राजेंद्र तरस, गणेश अशोक पूरी, दिलीप नागेश भवारी, योगेश रघुनाथ तलपे, वैभव दिलीप काले और धननाथ ऊर्फ भावडया काशिनाथ भावनाथ हैं। उनसे 3 फोर व्हीलर और 7 बाइक बरामद हुई हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर मामले भी दर्ज हैं। एक साल पहले सभी ने पुरानी रंजिश के चलते सुभान सोलंकी नामक युवक की हत्या की थी। पुलिस को खबरी द्वारा इस गैंग के बारे में जानकारी मिली थी।

इस कारवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, एसीपी भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ब्रह्मानंद नाईकवाडी, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, पुलिस सब इंस्पेक्टर पोपटराव गायकवाड, पुलिस कर्मचारी तानाजी गाडे, राजनारायण देशमुख, किरण चोरगे, भालचंद्र बोरकर, राजू मोरे, दीपक भुजबल, निलेश शिवतरे, रमेश भिसे, अतुल मेंगे, प्रदीप शेलार, दत्ता फूलसुंदर, नरेंद्र सोनवणे, नवनाथ चांदणे, कांतिलाल बनसोडे, विष्णु पांडुले और शीतल शिंदे ने अंजाम दिया।