म्यूजिक टीचर का अपहरण करके 6 लाख रुपए की रंगदारी मांगनेवाले गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन
पुणे के कोरेगांव इलाके में म्युजिक इन्स्टिट्यूट में म्युजिक टीचर के साथ मारपीट करके इन्स्टिट्यूट का सामान चोरी करनेवाले और साथ ही अपहरण करके 6 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने के मामले में तीन आरोपियों को कोरेगांव पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार (26) को कोरेगांव पार्क स्थित सेंट्रल पार्क होटल के पास अब्बा इन्स्टिट्यूट ऑफ म्युजिक में की गई।
अतुल रतन क्षेत्रे (37, प्राइड वर्ल्ड सिटी, लोहगांव), अनिकेत अशोक ओव्हाल (32, धानोरी) और सनी दीपक शेट्टी (26, टिंगरेनगर) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में श्रीकुमार सिल्वराज स्टीव (51, टिंगरेनगर) ने कोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार श्रीकुमार स्टीव यह अब्बा इन्स्टिट्यूट में म्युजिक टीचर हैं। पिछले शनिवार (21 जुलाई) को तीनों आरोपी दोपहर के समय म्युजिक क्लास में एडमिशन लेने के बहाने अंदर गए थे। इस दौरान स्टीव ने एडमिशन शुरू नहीं होने की बात कही थी. तीनों आरोपियों ने कहा कि हम आपकी पत्नी, बेटी और साली को जानते हैं। इस पर स्टीव ने कहा था कि आप से यह सवाल पूछा नहीं गया है। इस पर स्टीव के साथ मारपीट शुरू की गई। स्टीव से 6 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करके जान से मारने की धमकी दी गई। स्टीव से मारपीट करके उसके पास कैश, एटीएम, गिटार ऐसा कुल मिलाकर 1 लाख 500 रुपए की वस्तू साथ ही 4 लाख 50 हजार रुपए के चेक पर हस्ताक्षर करवाकर अपहरण किया था।
[amazon_link asins=’B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3810c9ce-91c1-11e8-8833-0966c212a737′]
आरोपियों ने स्टीव को किडनैप करके एअरपोर्ट रोड पर सिंबायोसिस कॉलेज मैदन पर लेकर गए। वहां छोड़कर 6 लाख रुपए का इंतजाम करने की बात कहकर छोड़कर चले गए थे। यह कार्रवाई परिमंडल 2 की पुलिस उपायुक्त ज्योति प्रिया सिंह, लष्कर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयश्री गायकवाड के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मनद बहाद्दरपुरे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) गणेश माने, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश लंघे, पुलिस कर्मचारी दिनेश शिंदे, विनोद सालुंके, संदीप गायकवाड, रियाज शेख, अनिल मंदे, गणेश गायकवाड, संदीपकुमार गर्जे, निशिकांत सावंत की टीम ने की ।