महाराष्ट्र के सोलापुर के सलगर बस्ती में चोरी के संदेह में मारपीट ; 16 वर्षीय लड़के ने की आत्महत्या 

 

सोलापुर, 21 जून : चोरी के संदेह में सलगरबस्ती परिसर में रहने वाले एक 16 वर्षीय लड़के की पिटाई की गई थी।  इस बात को लेकर उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  यह घटना शनिवार की शाम को घटी. मृतक का नाम साहिल अरविंद गायकवाड़ (नि – सलगर बस्ती, रिक्शा स्टॉप के पीछे ) है।

साहिल के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ जब तक केस दर्ज नहीं किया जाता है तब तक शव नहीं लेने का प्रण परिवार वालों ने लिया था।  शनिवार 19 जून को सलगर बस्ती परिसर में चार से पांच लोगों ने चोरी के संदेह में साहिल के साथ मारपीट की थी और धमकी दी।  मारपीट होने और धमकी मिलने से घबरा कर साहिल ने शनिवार की शाम 7 बजे घर के फैन में साड़ी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  साहिल का शव सिविल हॉस्पिटल लाया गया था।  परिवार ने कहा कि साहिल के साथ  संदेह में मारपीट की गई।  उससे मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।  रविवार की शाम 6 बजे तक साहिल का शव कब्जे में नहीं लिया था।  साहिल दसवीं में पढ़ता था।  उसकी मां दूसरों के घरो में काम करती है जबकि पिता एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते है।

साहिल के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग साहिल के परिवार वालों ने की।  साथ ही आरोप लगाया कि सलगर बस्ती पुलिस स्टेशन में केस दर्ज नहीं किया जा रहा है।  इसके बाद रविवार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने के लिए आयुक्तालय गए।  लेकिन रविवार होने की वजह से पुलिस कमिश्नर नहीं थे।  कंट्रोल रूम के अधिकारी ने साहिल के परिवार की बात सुनी।