कल्याण से पुणे चैन स्नेचिंग के लिए आनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार

फिल्मी स्टाइल में पीछा करके पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा
आरोपियों के पास 5 लाख 95 हजार रुपए का माल जब्त किया

पुणे समाचार

कल्याण से पुणे महीने में एक बार चैन स्नेचिंग करने के लिए आते थे, पिछले सात महीने में दो चोरों ने औंध रोड परिसर में चैन स्नेचिंग करके आतंक मचा रखा था। आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए जैसे कि सिरदर्द ही बन गया था। लेकिन आखिरकार चोरों को पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठी पुलिस ने दो आरोपियों को चैन स्नेचिंग करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। खड़की पुलिस स्टेशन की टीम ने चैन स्नेचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने परेश किशोर धावरी (28) और आकाश राजेश कंडारे (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 193 ग्राम सोने के गहने कुल मिलाकर 5 लाख 95 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। यह जानकारी परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त दीपक साकोरे ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी।

इन आरोपियों द्वारा 9 चेन स्नेचिंग के अपराध किए जाने की बात सामने आयी है। साथ ही डीसीपी दीपक साकोरे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन आरोपियों को पकड़ने में काफी मदद हुई है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को उस दौरान पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन तभी यह दोनों आरोपी चकमा देकर फरार हो गए थे। 7 जून की सुबह एक महिला औंध रोड से पैदल जा रही थी, इसी दौरान यह दोनों आरोपी महिला के पीछे से आए और महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। तभी महिला ने तुरंत पुलिस को कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी। पुलिस तुरंत मौके वारदात पर पहुंचकर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी। चेन स्नेचिंग के आधे घंटे के अंदर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

फिर से चेन स्नेचिंग करना पड़ा भारी
पिछले सात महीने से इन दोनों आरोपियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था। हर बार चेन स्नेचिंग करके यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। जिस दिन शिकायतकर्ता महिला का मंगलसूत्र झपटा था, उसके कुछ देर बाद आरोपी फिर से चेन स्नेचिंग करने के फिराक में थे। तभी घात लगाकर बैठे पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा।

मुंबई महानगरपालिका में काम करते आरोपियों के माता पिता
दोनों आरोपी काफी जिगरी दोस्त हैं और इनके माता पिता मुंबई महानगरपालिका में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं। खड़की बाजार में आरोपी का मामा रहता है, आरोपी के मामा की बाइक यह लोग चैन स्नेचिंग के लिए इस्तेमाल करते थे। मामा को भनक भी नहीं थी कि यह उनकी बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चैन स्नेचिंग करते हैं।

यह कारवाई परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त दीपक साकोरे, खड़की विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त गणेश गावडे के मार्गदर्शन में खड़की पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण बोराटे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजित लकडे, डीबी टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर निलेश महाडिक, एएसआई लक्ष्मण बंगार, पुलिस कर्मचारी हेमंत माने, तुषार शिंदे, किरण घुटे, अण्णा ठोकल, रणधीर माने, सुरेश गेंगजे, बाबा शिर्के, अशोक शेलार, विशाल मेमाणे, गणेश लोखंडे, प्रदीप गाडे, विनायक मुधोलकर, सुभाष आढाव, किशोर दुशिंग ने की है।