अभिमानस्पद ! महाराष्ट्र के गुरूजी को 7 करोड़ रुपए का ग्लोबल टीचर प्राइज पुरस्कार 

 

सोलापुर, 4 दिसंबर 

यूनेस्को व लंदन स्थित वार्की फाउंडेशन दवारा संयुक्त रूप से दिया जाने वाला ग्लोबल टीचर प्राइज गुरुवार को घोषित की गई।  सोलापुर के परितेवाड़ी जिला परिषद् स्कूल के शिक्षक रणजीतसिंह डिसले को 7 करोड़ रुपए का यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में हुए कार्यक्रम में फेमस अभिनेता स्टीफन फ़्राय पुरस्कार की अधिकृत घोषणा की।  ऐसा पुरस्कार पाने वाले डिसले पहले भारतीय शिक्षक बन गए है। दुनिया भर के 140 देशों के 12 हज़ार से अधिक शिक्षकों के बीच अंतिम विजेता के रूप में डिसले गुरूजी के नाम की घोषणा की गई। क्यूआर कोडेड पुस्तक  महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश भर के शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी क्रांति लाने के कार्य का संज्ञान लेते हुए यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
पुरस्कार की  कुल रकम में से 50% रकम अंतिम राउंड के 9 शिक्षकों को देने की घोषणा रणजीतसिंह डिसले ने की है।  इससे 9 देशों के हज़ारों बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। डिसले गुरूजी मिली रकम से  टीचर इनोवेशन फंड के रूप में इस्तेमाल करेंगे।  इससे शिक्षकों के नए कार्यक्रम को प्रोत्साहन मिलेगा।