आर्सेनल ने अपने पूर्व कप्तान अरटेटा को कोच नियुक्त किया

 

लंदन, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने अपने पूर्व कप्तान मिकेल अरटेटा को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। अरटेटा ने क्लब के साथ साढ़े तीन साल का करार किया है। अरटेटा इस पद पर फ्रेडी जुंगबर्ग का स्थान लेंगे, जिन्हें उनाई इमेरी को 29 नवम्बर को बर्खास्त किए जाने के बाद क्लब का केयरटेकर मैनेजर नियुक्त किया गया था।

आर्सेनल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी।

क्लब ने लिखा है, “हमें मिकेल अरटेटा को अपना नया मुख्य कोच बनाते हुए हर्ष हो रहा है। अरटेटा रविवार को नई भूमिका के साथ क्लब को ज्वाइन करेंगे।”

स्पेन निवासी 37 साल के अरटेटा आर्सेनल के लिए 2011 से 2016 के बीच खेले थे। कोच के तौर पर वह मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला के सहायक रहे हैं।

आर्सेनल के साथ करार करने के बाद अरटेटा ने कहा, “यह बहुत बड़ा सम्मान है। आर्सेनल दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से एक है। मैं अपने पुराने क्लब के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। हमें एक साथ दो ट्रॉफियों के लिए प्रतिस्पर्धा करनी है। इसे लेकर हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है।”

आर्सेनल प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन की तालिका में 22 मैचों से 17 अंक लेकर 10वें स्थान पर है। यह टीम 2003-04 के बाद से लीग में पहले स्थान पर नहीं आई है। 2017 में इसने अपना अंतिम ट्रॉफी जीता था। इस क्लब ने एफए कप रिकार्ड 13वीं बार अपने नाम किया था।