धारा 370 और CAB : अमित शाह हिंदुत्व के नए लौहपुरुष !

नई दिल्ली, 11 दिसंबर : संघ और भाजपा के महत्वपूर्ण एजेंडे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चलते नज़र आ रहे है. भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने तीन तलाक, कश्मीर में धारा 370 रद्द करने का विधेयक मंजूर करने के बाद अब जिस तरह से लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जिस तरह से उत्तर दिया, उस पर भाजपा और संघ के हिंदुत्व के नए चेहरे के रूप में अमित शाह का रूप सामने आया है.

अमित शाह की जिम्मेदारी बढ़ी

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल अमित शाह  ने रखा. इस दौरान हुई चर्चा में नरेंद्र मोदी सभा में मौजूद नहीं थे. लेकिन अमित शाह ने कई बार उनके नाम और उनके मार्गदर्शन का उल्लेख किया। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से अमित शाह चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. अब अमित शाह की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.

  धारा 370 रद्द करने का विधेयक  पर राज्यसभा में जानकारी दी
नई सरकार आने के आने के बाद से अब तक तीसरा महत्वपूर्ण विधेयक को अमित शाह प्रयास कर रहे है. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 रद्द करने का विधेयक  पर राज्यसभा में जानकारी दी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वहां मौजूद थे.
इस बीच जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का श्रेय अमित शाह को दिया गया.इसके बाद भाजपा समर्थको ने उन्हें लौहपुरुष की संज्ञा दी. नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह को देखा जा रहा है. भाजपा में ऐसी चर्चा है कि नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह देश के प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी को हिंदुत्व का चेहरा माना जा रहा था