मतदान खत्म होते ही शहर में पानी कटौती शुरू

पुणे – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले एक से डेढ़ महीने से शहर में पानी कटौती बंद कर दी गई थी, अब मतदान होने के तुरंत बाद फिर से पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा। मेन्टेनेंस के नाम पर गुरुवार 2 मई को पुरे शहर की पानी सप्लाई बंद रखी जाएगी। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव के अवधि में पर्याप्त पानी मिलने वाले पुणेवासियों को मतदान के बाद अब फिर से पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा।

बारिश कम होने से शहर को पानी सप्लाई करने वाले खड़कवासला प्रोजेक्ट के चारों में बांधों में पिछले वर्ष की तुलना में कम पानी बचा है। इसलिए उपलब्ध पानी का स्टॉक 15 जुलाई तक पर्याप्त होने मनपा प्रशासन ने हर गुरुवार को पूरे शहर का पानी सप्लाई बंद रखने का अलिखित निर्णय लिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तथा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद शहर में बिना समस्या के और बिना अंड के पानी सप्लाई की जा रही थी। जिससे चुनाव प्रक्रिया में शहर की पानी समस्या का विषय इतना महत्वपूर्ण साबित नहीं हुआ।

लोकसभा के चौथे चरण का मतदान समाप्त होते ही मेन्टेनेंस के नाम पर फिर से पानी कटौती शुरू की जा रही है। गुरुवार 2 मई को पूरे शहर का पानी सप्लाई बंद रखने की विज्ञप्ति पुणे मनपा के पानी सप्लाई विभाग ने जारी की है। मतदान समाप्त होने के बाद सत्ताधारियों द्वारा फिर से शहर पर पानी कटौती की तलवार चलाई जाएगी, यह आरोप पहले ही विरोधी दलों के नेताओं ने किया था। अब इस आरोप को एक प्रकार से पुष्टि मिली है। चुनाव के बाद राजनैतिक माहौल थोड़ासा ठंडा हो रहा था, अब पानी समस्या को लेकर फिर से माहौल गर्म होने का अनुमान जताया जा रहा है।

शहर में गुरुवार को पानी सप्लाई नहीं होगी
मनपा के पर्वती जल केंद्र व उसके तहत् आने वाले पंपिंग, रॉ वॉटर पंपिंग, वडगांव जलकेंद्र तथा लष्कर जल केंद्र, एसएनडीटी पंपिंग में बिजली व पंपिंग से संबंधित मरम्मत कार्य करने पंपिंग स्टेशन गुरुवार 2 मई को बंद रखे जाएंगे। इन कार्यों के लिए संपूर्ण पंपिंग सिस्टम के बंद रहने से पूरे शहर में गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी तथा शुक्रवार की सुबह देर व कम दबाव से पानी की सप्लाई होगी, यह जानकारी मनपा के अधीक्षक अभियंता वी।जी। कुलकर्णी ने दी।

शहर के सभी पेठ, दत्तवाड़ी परिसर, राजेंद्रनगर, लोकमान्यनगर, डेक्कन परिसर, शिवाजीनगर, स्वारगेट, पर्वती दर्शन, मुकुंदनगर, पर्वती गांव, सहकारनगर, सातारा रोड, पद्मावती, बिबवेवाड़ी, तलजाई, कात्रज, धनकवड़ी, इंदिरानगर, कर्वे रोड से एसएनडीटी परिसर, एरंडवणा, संपूर्ण कोथरूड परिसर, डहाणुकर कॉलोनी, कर्वेनगर, लॉ कॉलेज रोड, सेमिनरी जोन में मीठानगर, शिवनेरीनगर, भाग्योदयनगर, ज्ञानेश्वरनगर, साईंबाबानगर, कोंढवा खुर्द, पर्वती व पद्मावती टैंकर सेंटर, हिंगणे, आनंदनगर, वडगांव, धायरी, आंबेगांव पठार, दत्तनगर, धनकवड़ी, भारती विद्यापीठ परिसर, कोंढवा-बुद्रुक, पाषाण, औंध, बोपोड़ी, खड़की, चतुःश्रृंगी परिसर, गोखलेनगर, जनवाड़ी, रेंजहिल्स, बावधन, बाणेर, चांदनी चौक, किष्किंधानगर, रामबाग कॉलोनी, संपूर्ण भुसारी कॉलोनी, धनंजय सोसायटी, एकलव्य कॉलेज परिसर, महात्मा सोसायटी, गुरु गणेशनगर, पुणे विश्वविद्यालय परिसर, वारजे हाई-वे परिसर, वारजे मालवाड़ी, रामनगर, अहिरे गांव, पापुलरनगर, अतुलनगर, शाहू कॉलोनी, सूस, सुुतारवाड़ी, भूगांव रोड, कैम्प परिसर, सोलापुर बाजार, वानवड़ी गांव, फातिमानगर, बीटी कवड़े रोड, मुंढवा, कमांड हॉस्पिटल, पुणे कैम्प परिसर, पुणे स्टेशन परिसर, मुला रोड, कोरेगांव पार्क, ताड़ीवाला रोड, रेसकोर्स परिसर, वानवड़ी, हड़पसर, सातववाड़ी, मोहम्मदवाड़ी, कालेपड़ल, येरवड़ा, कल्याणीनगर, महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वडगांव शेरी, चंदननगर, खराड़ी, सोलापुर रोड, गोंधलेनगर, कलश, धानोरी, भैरवनाथ परिसर, लोहगांव, एयरफोर्स स्टेशन, एयरपोर्ट, विमाननगर, यमुनानगर, विद्यानगर, सर्वे नंबर 112, विश्रांतवाड़ी, टिंगरेनगर, विद्यानगर पंपिंग स्टेशन, कलवड़ बस्ती, खेसे पार्क व लोहगांव सिद्धार्थनगर परिसर में गुरुवार को पानी सप्लाई नहीं होगी। शुक्रवार की सुबह देर व कम दबाव से पानी सप्लाई होगी।