सरपंच बनते ही भाई ने गिफ्ट की ईनोव, पेश की अनोखे बंधन की मिसाल

शिक्रापुर: पुणे जिला के हवेली तालुका स्थित अष्टापुर के सरपंच पद पर कविता जगताप और उपसरपंच पद पर विकास कोतवाल का निर्विरोध चुनाव हुआ है। चुनाव सम्पन्न होते ही कविता जगताप के भाई रामकृष्ण सातव पाटिल ने ईनोवा गिफ्ट देकर सरप्राईज दिया। भाई का सरप्राईज देख कर बहन की खुशी का ठिकाना नही रहा।

अष्टापुर ग्रामपंचायत में सरपंच और उपसरपंच पद का चुनाव निर्विरोध हुआ। इसके लिए एक एक ही आवेदन आने पर मंडलाधिकारी व चुनाव निर्णय अधिकारी दीपक चव्हाण ने कविता जगताप को सरपंच व उपसरपंच पद पर विकास कोतवाल को विजयी घोषित कर दिया। उन्हे ग्रामविकास अधिकारी ज्योत्सना बगाटे ने मदद की। यहाँ उपस्थित मान्यवरो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का सम्मान किया। इस मौके पर सरपंच कविता जगताप ने सबको साथ लेकर सबका विकास और बडो का आशिर्वाद लेकर महत्वपूर्ण काम पूरा करने की बात कही।

कही।

भाई-बहन के रिश्ते का आदर्श प्रस्तुत किया

आधुनिकिकरण और बढती दूरी के कारण भाई बहन के रिश्ते में भी दूरी आती जा रही है, लेकिन अष्टापुर गांव मे भाई ने एक मिसाल प्रसतुत की है। जैसे ही बहन सरपंच बनी वैसे ही भाई ईनोवा लेकर आ गया। ये देखकर लोगो को भी इस अनोखे बंधन की मिसाल देखने को मिली।