एशेज सीरीज : पहले ही दिन अंपायरों ने दिए 7 गलत फैसले

लंदन : समाचार एजेंसी – इंग्लैंड में एशेज सीरीज की शुरुवात होते ही विवाद भी शुरू हो गया है। दरअसल एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन अंपायरों ने 7 गलत फैसले दे दिए। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। पहले टेस्ट में इतनी खराब अंपायरिंग देख दिग्गज भड़क गए। इस मैच में अलीम दार और जोएल विलसन अंपायरिंग कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने अलीम दार की अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए। वहीं कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने भी अंपायरिंग को औसत करार दिया। इस दौरान पायर अलीम दार ने 4 और जोएल विलसन ने 3 गलत फैसले दिए थे।

गलत अंपायरिंग –
गलत फैसलों की शुरुआत अलीम दार ने की। गेंद डेविड वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद अलीम दार ने डेविड वॉर्नर को LBW आउट दिया। रीप्ले के मुताबिक गेंद स्टंप्स पर ही नहीं लग रही थी। इसके बाद जोएल विलसन ने ख्वाजा को कैच आउट नहीं दिया लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू लेकर उन्हें गलत साबित कर दिया। इसके बाद अलीम दार ने स्टीव स्मिथ को LBW करार दिया, लेकिन फिर रिव्यू ने अलीम दार को गलत ठहराया। ऐसे करते हुए कुल 7 फैसले गलत दिए गए।

Image result for एशेज सीरीज- पहले ही दिन अंपायरों ने दिए 7 गलत फैसले, दिग्गज खिलाड़ियों ने उठाए सवाल!

इस बीच बता दें कि पहले दिन इंग्लैंड बुरी तरह ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा, हालांकि इसकी बड़ी वजह खराब अंपायरिंग भी रही। वर्ल्ड कप से ही अंपायरिंग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायर धर्मसेना के फैसले ने विवाद को जन्म दे दिया था।