कांग्रेस की तरफ से अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण नहीं, ये दो दिग्गज नेता लेंगे मंत्रिपद की शपथ

 मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज होने वाली शपथ विधि में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह कहा जा रहा है कि उनके साथ ही 6 नेता मंत्रिपद की शपथ लेंगे. लेकिन कांग्रेस की तरफ से कौन नेता मंत्रिपद की शपथ लेंगे इस संबंध में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब इससे पर्दा उठ गया है. कांग्रेस की तरफ से आज होने वाले शपथ विधि में कांग्रेस नेता और प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात और नितिन राऊत शपथ लेंगे.

थोरात और नितिन राऊत मंत्रिपद की शपथ लेंगे
शुरू में कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण के मंत्रिपद की शपथ लेने की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोरात और नितिन राऊत मंत्रिपद की शपथ लेंगे.

थोरात को उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है
ऐसा कहा जा रहा है कि बालासाहेब थोरात को उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है. ऐसे में उन्हें मंत्रिपद मिलेंगा इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन नितिन राऊत के गले में कांग्रेस ने मंत्रिपद की माला डाल दी है. यह नितिन राऊत के लिए खुशी की बात है. ये नाम घोषित हो चुकी है और उन्हें निश्चित रूप से मंत्रिपद मिलेगा, ये अभी सीक्रेट है. आज राष्ट्रवादी के दो नेता यानी जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्रि पद की शपथ लेंगे. जबकि शिवसेना के भी दो नेता मंत्रिपद की शपथ लेंगे.