एशियाई खेल 2018: महिला टेनिस में भारत की अंकिता रैना को कांस्य पदक 

जकार्ता। समाचार ऑनलाइन
इंडोनेशिया में चल रहे एशियाई खेल 2018 के महिला टेनिस मुकाबले में भारत की अंकिता रैना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला एकल सेमीफाइनल में कांस्य पदक जीता है। महिला में अंकिता रैना को चीन की शुआई जैंग ने 4-6, 6-7 से हरा दिया। 25 साल की रैना ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की। वह पहले सेट में वह अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लीड ले रही थीं। लेकिन इस बीच वह चोटिल हो गईं और पहले सेट में वह 4-6 से हार गईं।  इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने कड़ा संघर्ष जरूर किया। लेकिन अंत में 6-7 से हारकर उन्हें खेल का दूसरा सेट और मैच दोनों गंवाना पड़ा।
बता दें कि 2018 के एशियाड में टेनिस से यह भारत का पहला पदक है। इसी के साथ एशियाई खेलों में भारत के पदकों की संख्या कुल 16 (4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज) हो गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने जापान के के यूसुगी और एस शिमाबुकुरो को हराकर पुरुषों के डबल्स टेनिस फाइनल में जगह बनाई है।
[amazon_link asins=’B01N7VKTCI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’448d63da-a6b8-11e8-9657-2b0049b2ac7f’]