20 हजार की घूस लेते धराया सहायक पुलिस उपनिरीक्षक

पिंपरी। पुलिस बंदोबस्त मुहैया कराने के लिए 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को रंगेहाथ दबोचा है। सोमवार की रात पिंपरी चिंचवड़ के सांगवी पुलिस थाने में यह कार्रवाई की गई जिसमें शंकर एकनाथ जाधव (56) को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सांगवी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, शंकर जाधव पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त है। फिलहाल उसकी तैनाती सांगवी पुलिस थाने में है। उसके खिलाफ शिकायत करनेवाले शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि, दीवानी अदालत द्वारा जारी किए गए कब्जा वारंट की अमलबाजी के लिए पुलिस बंदोबस्त की मांग की गई थी। इसके लिए जाधव ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में बात 20 हजार रुपए पर तय हुई। एसीबी की टीम ने इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद बीती रात जाल बिछाया और जाधव को 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।