हाजिरी लगाते वक्त अब छात्रों को बोलना होगा- ‘जय-हिंद’

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा।

आमतौर पर स्कूलों में हाजिरी के वक्त छात्र ‘यस सर’ या ‘यस मैम’ बोलते हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने इस पर रोक लगाया है और नए आदेश के मुताबिक अब सभी छात्र जय हिंद बोलना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अनुसार इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी. इससे पहले नवंबर 2017 में मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा था कि अब छात्र ‘यस सर’ और ‘यस मैम’ कि जगह ‘जय हिंद’ बोलकर अपनी अटेंडेंस लगवाएंगे.

उन्होंने कहा था कि यह कदम सभी 1.22 लाख सरकारी स्कूलों में जारी किया जाएगा और प्राइवेट स्कूलों को भी इस कदम को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.