ATM fraud: सावधान! 12 लोगों ने गंवाए 10 लाख, ऐसे रखें अपना ध्यान

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें ओटीपी, पासवर्ड और एटीएम कार्ड संबंधित फ्रॉड भी शामिल है। हालही में आये रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। लोगों की शिकायत है कि पिछले दिनों उनके एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके पैसे निकाले गए हैं। आरोपियों ने अब तक 10 लाख रुपये का चूना लगाया है। सभी का अलग-अलग बैंकों में अकाउंट थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग लक्ष्मी नगर इलाके के कई अलग-अलग एटीएम से पैसे निकाले थे। इसके बाद उनकी बिना जानकारी के नोएडा समेत बाकी जगहों से पैसे निकाले गए, जबकि कार्ड उनके पास ही मौजूद था। शिकायत करने वालों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना कार्ड आखिरी बार महीनों पहले इस्तेमाल किया था लेकिन अब उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं। जिन लोगों के साथ फ्रॉड हुआ उनमें से ज्यादातर लोगों ने पंजाब नैशनल बैंक का एटीएम इस्तेमाल किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे बचे धोखाधड़ी से –
– अगर मशीन में कोई गड़बड़ी हो रही हो तो आप एटीएम के अंदर की दीवारों में पिन होल देखें, हो सकता है कि वहां कोई छोटा कैमरा आपके लेनदेन पर नजर रख रहा हो।

– कार्ड से पेमेंट करते वक्त ऑपरेटर पर नज़र रखें कि कहीं वह आपका कार्ड बार-बार स्वाइप तो नहीं कर रहा है।

– हमेशा एटीएम मशीन में किसी अजीब या गलत दिखने वाले फॉन्ट को चेक करें। यह आपको कार्ड स्लॉट में आसानी से दिख जाएगा।

– मशीन पर दिखने वाले गोंद, टेप या खरोच के निशान से सतर्क रहें।

– अगर मशीन में कुछ भी संदिग्ध नजर आ रहा हो तो उसका इस्तेमाल न करें। तुरंत इसकी शिकायत करें।