जीप में बांधकर एटीएम मशीन ही खींच ले गए चोर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – एटीएम सेंटरों में चोरी की बढ़ती वारदातों की कड़ी में रविवार के तड़के चाकण में सामने आयी एक घटना और जुड़ गई है। इस वारदात में तो चोरों ने स्कार्पियो जीप से बांधकर पूरी एटीएम मशीन ही खींच ले जाने की जानकारी उजागर हुई है। मशीन चुराने वाले तीन की तादात में बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस मशीन में करीब नौ लाख रुपए नकदी भरी थी। इस घटना से शहर के एटीएम की सुरक्षितता पर फिर एक बार सवालिया निशान लग गया है।
पुलिस के मुताबिक, चाकण के म्हाळुंगे में एक्सिस बैंक का एटीएम सेंटर है। बीती देर रात दो बजे के करीब यहां एक जीप में सवार होकर अज्ञात तीन लोग आए। उन्होंने लिफ्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली केबल के जरिये एटीएम मशीन को बांधा और उसे जीप से बांधकर खींचकर बाहर निकाला एवं तेज रफ्तार से जीप दौड़ाकर ले गए। मशीन चुराने से पहले दो लोगों ने एटीएम में आकर उसमें लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे भी छिड़का था, यह भी पता चला है।
एटीएम मशीन चुराकर तेज रफ्तार से जीप दौड़ाते हुए ले जाते वक्त चोरों का सामना पेट्रोलिंग पर रही पुलिस टीम के साथ भी हुआ। तेज रफ्तार जीप पुलिस के सामने से निकल गई। हालांकि तब पुलिस को यह पता नहीं था उसमें सवार लोगों ने एटीएम मशीन चुराई है। हालांकि बाद में पुलिस को वारदात के बारे में पता चल गया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस एटीएम मशीन में नौ लाख रुपए नकदी जमा थी, यह जानकारी सामने आई है। चोरों की तलाश में म्हाळुंगे पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें भी जुट गई हैं।