एटीएम: पुलिसकर्मी ने अजनबी से ली मदद, शातिर ने लगा दिया चूना

जलगांव | समाचार ऑनलाइन – एटीएम से पैसे निकालते वक़्त अजनबी की सहायता कितनी महंगी साबित हो सकती है, इसका अंदाज़ा पुलिसकर्मी भूषण उत्तम सोनवणे को हो गया होगा। शातिर चोर ने बड़ी सफाई के साथ अपने कार्ड के साथ उत्तम का कार्ड बदलकर उसे 10 हजार रुपए का चूना लगा दिया। जामनेर के लक्ष्मीनगर निवासी भूषण उत्तम सोनवणे (21) पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। 28 अक्टूबर को वह अपने मित्र गजानन जाधव के साथ जलगांव के पास स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने एटीएम मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले।

कांग्रेस में घमासान! राहुल गांधी के सामने भिड़े दिग्विजिय-सिंधिया

इस दौरान लाइन में खड़े एक युवक ने भूषण को मदद की पेशकश की। इस पर भूषण ने बिना कुछ सोचे-विचारे उसे अपना कार्ड और पिन दोनों दे दिए। आरोपी ने 10 हजार रुपए निकालकर भूषण को दिए, लेकिन बड़ी चतुराई से अपने कार्ड से उसका कार्ड बदल दिया। बाद में मौका मिलते ही उसने भूषण के कार्ड से 10 हजार रुपए निकाल लिए। भूषण को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उनके पास बैंक का मैसेज आया। इसके बाद घबराए भूषण ने जिला पेठ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया।

भूषण ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इतनी सफाई से कार्ड की अदला-बदली की कि उसे कुछ पता ही नहीं चला।  बैंक से पैसे निकालने संबंधी मैसेज आने के बाद जब उसने अपना कार्ड देखा, तो सारा मामला समझ आया।