खड़की की एक संस्था के दो पदाधिकारियों पर एट्रॉसिटी का मामला दर्ज

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के खड़की इलाके में अनूसूचित जाति का होने की वजह से तमिलियन असोसिएशन नामक संस्था के वाइस प्रेसीडेंट को पद से बर्खास्त करने की घटना घटी। जिसके चलते एक 68 वर्षीय शख्स ने दो लोगों के खिलाफ एट्रॉसिटी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अनूसूचित जाति का होने की वजह से शिल्पलिखा पर कालिख पोतकर नाम को मिटाने का प्रयास किया गया है। यह मामला खड़की पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

महिला पुलिस कर्मचारी के साथ गालीगलौज करने के मामले में एक गिरफ्तार

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’366d85eb-c62f-11e8-ab45-1b27f89985f2′]पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह घटना वर्ष 2015 से 2016 के दौरान खड़की स्थित तमिलियन एसोसिशन में घटी है। इस मामले में ओमप्रकाश रत्नस्वामी (68, पिंपले निलख) ने शिकायत दायर करवायी है। पुलिस ने इस मामले में सॅम्युअल अल्बर्ट कनकराज और डेविड फ्रान्सिस (64) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

[amazon_link asins=’B075S8Y44M,B075S8Y3X3,B075S8WK9G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’40c64c62-c62f-11e8-a00b-893ba23aa468′]शिकायतकर्ता अनुसार वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और पिछले 30 सालों से अनूसूचित जाति के लिए सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। दि साउथ इंडियन एसोसिएशन संस्था (एस वी एस हाईस्कूल) इस संस्था में वाइस प्रेसीडेंट के रुप में कार्य कर चुके हैं। आरोपी सॅम्युअल अल्बर्ट कनकराज (70) और डेविड फ्रान्सिस (64) दोनों ने मिलकर बदनामी कर संस्था के वाइस प्रेसीडेंट के पद बर्खास्त करवाया है। अनूसूचित जाति का होने की वजह से मेरी छोटी बदनामी करवायी गई और संस्था के शिल्पलिखा पर लिखा नाम काले रंग से मिटा दिया गया।

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B07B6DM75J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53df84f1-c62f-11e8-9771-6dd1634c1ec8′]संस्था का पुराना नाम साउथ इंडियन एसोशिएशन बदलकर दि तामलियिन एसोसिएशन खड़की रखा गया है। पुरानी संस्था के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कैनरा बैंक व बाकी बैंक में फर्जी अकाऊंट खोलकर फर्जी दस्तावेज के जरिए संस्था का नाम बदला है। इस बात की जानकारी बैंक को न देते हुए संस्था के साथ लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और एट्रॉसिटी का मामला दर्ज किया गया है।

विद्यापन