जैश के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर किया हमला- विदेश सचिव विजय गोखले

पुणे : समाचार ऑनलाइन – यह ऑपरेशन आतंकवादियों और आतंकी कैम्प के खिलाफ था, इस बात को ध्यान में रखते हुए बालाकोट से ढाई सौ किलो मीटर दूर घने जंगलो से घिरे पहाड़ों पर जैश के सबसे बड़े आतंकी कैम्प पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया और 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया है। यह भारतीय वायुसेना की पहली और सबसे बड़ी सर्जिकल स्टाइल रही।
वायुसेना के ऑपरेशन पर विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉफ्रेंस में खुलासा किया। ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प में एयर स्ट्राइक किया गया है। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के बहुत से कमांडर मारे गए हैं। भारत के हमले से आंतकी कैम्पों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। आतंक को खत्म करन के लिए यह हमला करना काफी जरूरी था। खुफिया जानकारी के आधार पर यह हमला किया गया है।