अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में भूमि विवाद पर आज सुनवाई

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश में इन दिनों चुनाव का माहौल है और इस बीच आज एक बड़ा दिन है। आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद पर सुनवाई होगी। मध्यस्थों के पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। इस पर आज सुनवाई है। अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यों को मध्यस्थ बनाया और उन्हें आठ हफ्तों का समय दिया था।

अदालत ने साफ किया था कि मध्यस्थों को अयोध्या में ही रहकर बातचीत को आगे बढ़ाना होगा और इस बीच किसी तरह से न तो मीडिया को जानकारी दी जाएगी और न ही मीडिया इस संवेदनशील मुद्दे पर रिपोर्टिंग करेगा। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, चीफ जस्टिस रंजन गोगई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ आज सुबह साढ़े दस बजे इस मामले की सुनवाई करेगी।

इन्हें मिला था मध्यस्थों का जिम्मेदारी –
रिटायर्ड जस्टिस एफ एम कलीफुल्ला की अध्यक्षता वाली इस पैनल में अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और मध्यस्थता विशेषज्ञ वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू हैं। पीठ ने कहा था कि इस विवाद का समाधान निकालने के लिए मध्यस्थता करने में किसी तरह की रुकावट नहीं है।

संवैधानिक बेंच में पांच जस्टिस –
इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर शामिल है। आज देखने वाली बात ये होगी की मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट में क्या कहा गया है।