दीपोत्सव पर अयोध्या ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड 

अयोध्या। समाचार ऑनलाइन – भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के समारोह में अयोध्या ने लगातार दूसरे साल वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है। मंगलवार को अयोध्या में सरयू के किनारे तीन लाख से ज्यादा दीये जले तो पूरी अयोध्या नगरी जगमगा उठी। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्यावासियों को कई सौगातें दीं वहीं सरयू नदी के तट पर तीन लाख एक हजार 152 दीये जलाये जाने से गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में अयोध्या का नाम दर्ज हो गया।
दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या में 3 लाख से अधिक दीये जलाकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने की तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी। मंगलवार शाम भव्य कार्यक्रम के दौरान जब सरयू तट पर लाखों की संख्या में दीये जले तो वहां का दृश्य देखते ही बन रहा था। पिछले वर्ष एक लाख 87 हजार 213 दीये जलाकर अयोध्या ने कीर्तिमान बनाया था। दीये की रोशनी से जगमग अयोध्या में जहां दीपोत्सव पर एक नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बना, वहीं मुख्यमंत्री ने भी कई सौगातें देकर इस मौके को और खास बना दिया। योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने के अलावा शहर में बन रहे एयरपोर्ट को भी भगवान राम के नाम पर रखने का ऐलान किया।
सीएम योगी ने भगवान राम के पिता दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का भी ऐलान किया। इस दौरान योगी ने कहा  कि उनकी सरकार अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस तरह के आयोजन यहां करते रहेंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए योगी ने कहा, ‘प्रभु श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के बावजूद रावण के भाई को सत्ता सौंपी। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान है। भारत ने सबको अपने गले से लगाया। यही वजह है कि जो भी यहां आया वह भारत का होकर रह गया।’ इससे पहले उन्होंने गवर्नर राम नाईक और कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला के साथ श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के प्रतीकों की अगवानी की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।