5 मिनट तक एक साथ जले 3,01,152 दीये, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

अयोध्या : समाचार ऑनलाइन – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार दीपोत्सव के मौके पर बहुप्रतीक्षित खुशखबरी दे ही दी। उन्होंने फैजाबाद जिले का नाम बदल कर अब अयोध्या घोषित कर दिया है। भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के बीच अयोध्या ने विश्व कीर्तिमान कायम किया है। मंगलवार को पौराणिक नगरी अयोध्या में जब सरयू के किनारे तीन लाख से ज्यादा दीये जले तो सरयू तट समेत पूरा शहर जगमगा उठा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां अयोध्या को कई सौगातें दीं वहीं 3 लाख से अधिक दीये जलाकर यहां एक नया वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम किया गया। सरयू नदी के तट पर 3, 01,152 दीये जले तो गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अयोध्या का नाम दर्ज हो गया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के अभी और नये आयाम स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि इस बार दीपावली में भगवान राम के नाम पर दीप जलायें। दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या में 3 लाख से अधिक दीये जलाकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने की तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी। मंगलवार शाम भव्य कार्यक्रम के दौरान जब सरयू तट पर लाखों की संख्या में दीये जले तो वहां का दृश्य देखते ही बन रहा था। गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड के आधिकारिक निर्णायक रिषि नाथ ने सरयू के घाट पर दीपोत्सव के दौरान रेकॉर्ड बनाए जाने की घोषणा की।

5 मिनट तक एक साथ जले 3,01,152 दीये
सीएम योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम-जुंग सुक की मौजूदगी में रिषि नाथ ने कहा, ‘पांच मिनट तक एक साथ कुल 3,01,152 दीये जले। यह नया रेकॉर्ड है।’ राम की पैड़ी के दोनों तरफ घाट पर कुल 3.35 लाख दीये जलाने का लक्ष्य तय किया गया था। नए रेकॉर्ड को अद्भुत बताते हुए रिषि नाथ ने कहा, ‘इसने हरियाणा में 2016 में बनाए गए रेकॉर्ड को तोड़ दिया। वहां पर 1,50,009 दीये जलाए गए थे।’

राम-जानकी विवाह में शामिल होने नेपाल जायेंगे मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल से अयोध्या के जुड़ाव की नई शुरूआत जनकपुर से यहां तक की बस सेवा के माध्यम से की थी। संतों के साथ इस बार मैं भी राम जानकी विवाह में शामिल होने के लिए नेपाल के जनकपुर जा रहा हूं। मुख्यमंत्री ने अपील की कि देशवासी अपने आराध्य देवों को सिर्फ नारों में सीमित न रखें। श्री योगी ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में मोदी सरकार ने देश में जो काम किये हैं उनसे रामराज्य की परिकल्पना साकार हो रही है। 36 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। करीब 86 हजार करोड़ रुपए आज इन गरीबों के खाते में है। इसी तरह आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस, चार करोड़ परिवार को बिजली कनेक्शन, आठ करोड़ परिवार को अपना घर, 12 करोड़ परिवारों को शौचालय और 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सेवा से जोड़ा गया है। यही वास्तव में रामराज्य है। प्रधानमंत्री मोदी प्रभु राम की परिकल्पना और परंपरा को देश में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।