आजम उनकी पत्नी और बेटे को 17 तक जेल में ही रहना होगा

समाचार ऑनलाइन –  समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 17 मार्च तक जेल में रहना होगा.
दरअसल,

बीजेपी नेता आकाश सक्सेना द्वारा दायर दो पासपोर्ट और दो पैन कार्ड संबंधित मुकदमे में आजम खान ने आज जमानत याचिका दायर की. इस मामले में 16 मार्च व 17 मार्च की तारीख लगाई गई है तब तक जेल में ही रहेंगे.

रामपुर की एक अदालत ने 26 फरवरी को रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम, रामपुर सदर सीट से विधायक उनकी पत्नी फातिमा और उनके पुत्र अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे.

भाजपा के स्थानीय नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल दर्ज कराये गये मुकदमे में अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाये जाने का आरोप लगाया था. एक प्रमाण पत्र रामपुर से और दूसरा लखनऊ से जारी किया गया है. जांच में आरोप सही पाये गये. रामपुर नगर पालिका द्वारा जारी एक जन्म प्रमाणपत्र में अब्दुल्ला की जन्मतिथि एक जनवरी 1993 लिखी है. वहीं दूसरे प्रमाणपत्र में उनका जन्मस्थान लखनऊ दिखाया गया है और उनकी जन्मतिथि 30 सितम्बर 1990 लिखी है. आरोप है कि आजम और उनकी पत्नी ने साजिश करके अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाये.