आजम खान की बिगड़ी तबीयत, ऑक्सीजन लेवल हुआ कम

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को सीतापुर जेल से लखनऊ मेदांता अस्पताल भेजा गया है। आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह को भी लखनऊ मेदांता अस्पताल भेजा गया। दोनों कोरोना संक्रमित हैं। सीतापुर के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी  मधु गैरोला सहित जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने रविवार की शाम आजम खान का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जेल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन भी आजम खान को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने पर राजी हो गया।

आजम खान को ऑक्सीजन पर रखा गया है। मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा नेता आजम खान की देखरेख क्रिटिकल केयर टीम कर रही है। उनको उन्हीं के निगरानी में रखा गया है। शुरुआती जांच में आजम खान में कोरोना का मॉडरेट इंफेक्शन पाया गया है, क्योंकि वह पिछले 1 हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके चलते उन्हें 4 लीटर के ऑक्सीजन पर रखा गया है। मेदांता निदेशक डॉक्टर कपूर ने यह भी बताया कि,उनका ऑक्सीजन लेवल 90 के आसपास है और उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

सीतापुर जिला कारागार के डिप्‍टी जेलर ओंकार पांडेय ने बताया कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। एक सप्ताह पहले दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इंकार कर दिया था।

गौर हो कि इस महीने की शुरूआत में ही सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध  मोहम्मद आजम खान समेत 13 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सीतापुर जिला कारागार के जेलर ने बताया था कि रैपिड एंटीजन परीक्षण और आरटीपीसीआर दोनों जांच में सांसद खान समेत 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।