मराठाओं को 16 फीसदी आरक्षण की सिफारिश, आयोग ने सौंपी रिपोर्ट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में मराठाओं की 30 फीसदी आबादी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की है। आयोग ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। आयोग का कहना है कि 30 फीसदी आबादी होने की वजह से मराठाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिए जाने की जरूरत हैं।

जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि मराठाओं को आरक्षण देते समय ओबीसी कोटे में कोई परिवर्तन न किया जाए। गौरतलब है कि ऐसी चर्चा थे कि यदि मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा, तो सभी श्रेणियों को मिलाकर महाराष्ट्र में कुल 68 फीसदी आरक्षण हो जाएगा। जबकि राज्य में पहले से ही अलग-अलग वर्ग को मिलाकर 52 फीसदी आरक्षण है।