बुरी खबर! अगस्त में कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट में 0.5% की भारी गिरावट दर्ज, 8 इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित

समाचार ऑनलाइन- सुस्त पड़ी देश की आर्थिक व्यवस्था को एक और तगड़ा छटका लग गया है. देश के कई सेक्टर पहले से ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में खबर आई है कि देश की 8 महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज की ग्रोथ को भारी नुकसान हुआ है, जिसे देश और सरकार के लिए बड़ी बुरी खबर बताया जा रहा है.

सोमवार को इस सन्दर्भ में आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार कोर सेक्टर की 8  मुख्य इंडस्ट्रीज का इंडेक्स 128.2 रहा है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 0.5 % की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि गत वर्ष (2019-20 के अप्रैल-अगस्त) यह गिरावट 2.4% थी.

पिछले साल ‘इतनी’ रही थी ये दर

बता दें कि कोर सेक्टर की इन 8 इंडस्ट्रीज में कोल, कच्चा तेल, प्रकृतिक गैस, रिफानइरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिक आदि सेक्टर शामिल हैं. अगर हम गत वर्ष की बात करें तो अगस्त महीने में यह गिरावट दर 4.7% थी.

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराएं गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में कोयला, कच्चा तेल, प्रकिृतिक गैस, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी में क्रमश: 8.6%, 5.4%, 3.9%, 4.9% और 2.9% की नाकारात्मक ग्रोथ रेट दर्ज की गई है. इसके अलावा उर्वरक, स्टील प्रोडक्शन सेक्टर में 2.9% और 5% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

देश की वित्तीय दशा सुधारने में लगातार नाकाम हो रही है सरकार!

गौरतलब है कि देश की तरक्की में देश के उद्योग धंधे और बड़ी इंडस्ट्रीज अहम भूमिका निभाते हैं. इनसे सरकार को टैक्स तो प्राप्त होता ही है साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलता है. लेकिन लगातार गिरती देश की आर्थिक व्यवस्था से देश की इंडस्ट्रीज बुरी तरह आहत हों रही हैं. ऐसे में सरकार द्वारा वित्तीय सुधार के लिए उठाए जा रहे कदम भी नाकाफी सिद्ध हों रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्टियाँ लगातार इस स्थिति पर सतारूढ़ पार्टी बीजेपी को लगातार घेर रही है.

visit : http://punesamachar.com