बालशिक्षण मंदिर इंग्लिश स्कूल ने जीती राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

पुणे। समाचार ऑनलाइन
भारत विकास परिषद के पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2018 की दूसरी फेरी हालिया बीएनसीए सभागृह में संपन्न हुई।इस प्रतियोगिता में कोथरुड के बालशिक्षण मंदिर इंग्लिश मिडियम स्कूल अव्वल आया। अब यह टीम 7 अक्तूबर को मुंबई में होनेवाले क्षेत्रीय प्रतियोगिता में सहभागी होगी। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिया गया।
[amazon_link asins=’B072XP1QB7,B074G3TJYF,B0748NPV86′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e5ffcfcd-b803-11e8-be6c-2fca210d32d4′]
द्वितीय क्रमांक नासिक के अशोका युनिव्हर्सल स्कूल और तृतीय क्रमांक नासिक के ही विस्डम हायस्कुल इंटरनॅशनल स्कूल को मिला। राष्ट्रभावना बढ़ाने के लिए हरसाल आयोजित किए गए इस राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में पश्चिम महाराष्ट्र से 16 पाठशालाओं की टीम ने सहभाग लिया था। छठी से 10वी के 160 छात्रों ने इसमें सहभाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम ने हिंदी व संस्कृत भाषा में गाना पेश किया। प्रमुख अतिथि के तौर पर प्रसिध्द गायिका सायली पानसे उपस्थित थी।
[amazon_link asins=’B011IRCV8C,B07CKPLGDT,B01F7AX9ZA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ef0d0280-b803-11e8-85d9-8dd7f0615d17′]
तूअर दाल घोटाला : गिरिश बापट ने वापस लिया मानहानि का केस
इस अवसर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के राष्ट्रीय अध्यक्ष दत्ताजी चितले, पश्चिम क्षेत्र के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जोग, पश्चिम क्षेत्र संस्कार विभाग की सचिव सारिका पेंडसे, पश्चिम क्षेत्र के सेवा विभाग के सचिव सचिन गांजवे, शिवाजीनगर शाखा के अध्यक्ष जगदीश धोंगडे, पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत के सचिव अजय लोखंडे, पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत के उपाध्यक्ष शशिकांत पद्ममवार, संयोजिका माधुरी कुलकर्णी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन मंदार जोग और शिवाजीनगर शाखा के कोषाध्यक्ष अमित ठक्कर ने आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के परीक्षक के तौर पर आसावरी गोडबोले, भाग्यश्री अभ्यंकर और  प्रफुल देशपांडे ने जिम्मेदारी निभाई।