बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुर्तजा ने जीता चुनाव

ढाका। समाचार एजेंसी – बांग्लादेश में हुए आम चुनावों में एक बार फिर प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को बड़ी जीत मिली है। आवामी लीग ने 300 सीटों पर हुए चुनावों में 288 सीटों पर जीत दर्ज की है। जीतने वालों में बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का नाम भी शामिल है। उन्होंने आवामी लीग के टिकट पर नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मशरफे मुर्तजा को कुल 2 लाख 74 हजार 418 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ आठ हजार छह वोट पर संतोष करना पड़ा। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और समूचे विपक्ष ने चुनाव को खारिज कर दिया है, उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।

मशरफे मुर्तजा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से पहले ही इस बात पर मुहर लगा दी थी कि वो चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बादअंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के संकेत दे दिए हैं।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि मैं हमेशा से ही राजनीति में आना चाहता था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बिना राजनीति के देश में विकास संभव नहीं। अब मेरे पास देश के लिए कुछ करने का मौका है। मुझे नहीं मालूम कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्या होगा। मैं फिलहाल क्रिकेट खेल रहा हूं। मशरफे फिलहाल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं। चोट के चलते वो 36 टेस्ट ही खेल सके हैं। उन्होंने 9 साल पहले अपना आखिरी टेस्ट खेला था। हालांकि वो नियमित तौर पर वनडे टीम के साथ हैं।