बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने बिगबी को भेजा नोटिस, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- अमिताभ बच्चन अपने एक विज्ञापन को लेकर परेशानी में घिर गए हैं। बार काउंसिल ऑफ दिल्‍ली ने उन्हें और एवेरेस्‍ट मसाला को नोटिस भेजा है। ये नोटिस एवेरेस्ट मसाला के विज्ञापन में अमिताभ बच्‍चन के वकील की पोशाक पहनने के लिए भेजा गया है।

बार कॉउंसिल ऑफ़ दिल्ली ने अमिताभ बच्चन और एवेरेस्ट मसाला से पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए। नोटिस का जवाब दस दिन के भीतर देने को कहा गया है। दरअसल, इस तरह के विज्ञापन के लिए बार कॉउंसिल से इजाजत ली जाती है, लेकिन कॉउंसिल के मुताबिक बिना इजाजत के ही विज्ञापन दिखाया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी अमिताभ बच्चन पर एक ज्वैलरी ब्रैंड के विज्ञापन में बैंक कर्मियों की छवि और कार्यशैली को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा था।

26 अक्टूबर को बार कॉउंसिल ऑफ़ दिल्ली की बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया कि बिगबी और कंपनी को नोटिस भेजा जायेगा। इसके साथ ही इस संबंध में बार कॉउंसिल ने एक चेतावनी पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि आगे से किसी भी विज्ञापन में वकीलों की पोशाक का इस्तेमाल न किया जाए।