Baramati News | बारामती के पूर्व सरपंच जयदिप तावरे को झटका, रविराज तावरे गोलीबारी मामले में फिर होंगे गिरफ्तार

बारामती – Baramati News | मालेगांव में रविराज तावरे (Raviraj Taware) गोलीबारी मामले में पूर्व सरपंच जयदीप दिलीप तावरे (Jaideep Dilip Taware) को भले ही जमानत मिल गयी है। हालांकि अब उन्हें झटका भी लगा है। दरअसल उनके द्वारा गोलीबारी अपराध में न शामिल (Baramati News) होने की याचिका को मोक्का न्यायालय (mcoca) ने ख़ारिज कर दिया है। साथ ही जयदीप को 18 अगस्त तक आत्मसमर्पण का आदेश दिया है।

उपविभागिय पुलिस अधिकारी नारायण शिरगावकर ने कहा कि मोक्का न्यायालय ने याचिका ख़ारिज कर दिया है। साथ ही जयदीप को 18 अगस्त तक आत्मसमर्पण का आदेश दिया है। बता दें कि मालेगांव में 31 मई को रविराज तावरे पर गोलीबारी की गयी थी। पुलिस ने प्रशांत पोपटराव मोरे, टॉम ऊर्फ विनोद पोपटराव मोरे, राहुल ऊर्फ रिबेल कृष्णांत यादव व एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके 15 दिन बाद आरोपियों पर मोक्कांतर्गत कारवाई की गयी थी। रविराज तावरे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने मामले में जयदीप तावरे को गिरफ्तार किया था। उनपर भी कार्रवाई की।

जयदीप के समर्थन में गांव को बंद कर विरोध रैली निकाली गई। पुलिस को एक बयान जारी कर आरोप लगाया गया था कि रविराज ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जयदीप को निशाना बनाया था। अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी नारायण शिरगावकर ने मोक्का कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी कि पुलिस द्वारा मामले की दोबारा जांच करने के बाद जयदीप मामले में शामिल नहीं था। इस रिपोर्ट के चलते जयदीप को जुलाई के अंत में जमानत मिल गई थी। लेकिन अब मोक्का कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।