अतिवृष्टि से तबाह हुए मावल के खेतों का सांसद बारणे ने किया मुआयना

पिंपरी। संवाददाता : अतिवृष्टि से मावल तालुका में धान की खेती तबाह हो गई है, यहां के किसानों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें राहत और सरकारी मदद दिलाने के लिहाज से स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मावल के खेतों का मुआयना किया। उन्होंने किसानों के खेतों और नुकसान का पंचनामा कर उन्हें जल्द से जल्द मदद दिलाने के आदेश दिए। सांसद ने आंदर मावल के टाकवे, माउ, वडेश्वर गांवों के नुकसान ग्रस्त धान के खेतों का मुआयना किया।
इस मौके पर तहसीलदार मधुसूदन बर्गे, गुटविकास अधिकारी हरीश्चंद्र माली, तालुका कृषि अधिकारी ढगे समेत राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उनके साथ थे। उनके अलावा शिवसेना के तालुकाप्रमुख राजेश खांडभोर, रोहिदास अस्वले, यशवंत तुरडे, शांतराम लष्करे और स्थानीय किसान भी यहां मौजूद थे। गौरतलब हो कि मावल तालुका में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है। इस साल 12 हेक्टेयर जमीन पर धान की बुआई की गई थी, मगर अतिवृष्टि से करीबन ढाई हजार हेक्टेयर धान खेती का नुकसान हुआ है।
मावल के किसान ज्यादातर धान की खेती पर अवलंबित हैं। अतिवृष्टि के चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उनके तबाह हुए खेतों का सांसद बारणे ने मुआयना किया। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि सभी के पंचनामे कर उन्हें नुकसान भरपाई जल्द से जल्द दें और उससे कोई किसान वंचित न रह जाये, इसका ध्यान रखने को भी कहा। तहसीलदार मधुसूदन बर्गे ने कहा कि, सभी नुकसान ग्रस्त किसानों को सरकार के फैसले के अनुसार मदद की जाएगी। तालुका में नुकसान का सर्वेक्षण किया जा रहा है जो दो दिन में पूरा होगा। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।