बार्सिलोना दौरा केवल पैसे की बर्बादी, रद्द किया जाए : मारुती भापकर 

पुणे :  समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा आयोजित बार्सिलोना दौरा बेकार है, इस दौरे को रद्द किया जाए. यह मांग सामाजिक कार्यकर्ता मारुती भापकर ने महापौर राहुल जाधव और स्मार्ट सिटी के संचालकों से की है.

उन्होंने कहा कि मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस की जब सत्ता थी उनके पदाधिकारी भी स्टडी टूर के नाम पर कई बार विदेश गए. उस वक़्त विरोधी पक्ष के रूप में काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना के पदाधिकारियों ने इन दौरों का विरोध करते हुए आंदोलन किया था. लेकिन अब दोनों दलों ने वही काम करना शुरू कर दिया है. इस दौरे पर 20 लाख से अधिक खर्च होगा. दो वर्ष में भाजपा के पदाधिकारी गुजरात, दिल्ली दौरों के साथ एक बार विदेश दौरा कर चुके है. इन तीनों दौरों से कुछ भी निकल कर बाहर नहीं आया.

स्मार्ट सिटी के नाम पर अब 11 से 17 नवम्बर स्पेन के बार्सिलोना के दौरा किया जायगा. मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार, विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने, मनसे  के गटनेता सचिन चिखले, शिवसेना नगरसेवक प्रमोद कुटे, अधिकारी नीलकंठ पोमण, जॉइंट सिटी इंजीनियर राजन पाटिल दौरे में शामिल है. स्थाई समिति ने इस दौरे के खर्च को मान्यता दी है. इसलिए इस दौरे को रद्द किया जाए.