धोनी के संन्यास पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) के अध्यक्ष बनते ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। दादा ने कहा कि ‘जब आप बैठेंगे और सोचेंगे कि उन्होंने क्या किया है, तो आपके मुंह से निकलेगा, शानदार। हम यहां खिलाड़ियों की जिंदगी आसान करने आए हैं, मुश्किल करने नहीं।’ धोनी के संन्यास पर गांगुली ने कहा कि ‘इस पर हम कोई फैसला नहीं करेंगे, ना ही मैनेजमेंट की ओर से उन पर कोई दबाव बनाया जाएगा। रिटायरमेंट पर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी को ही फैसला करना होगा और जब तक मैं हूं तब तक हर क्रिकेटर का सम्मान होगा।’

आगे सौरभ ने कहा कि ‘मैंने अभी धोनी से बात नहीं की है। मैं नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। चैंपियनों का करियर इतनी जल्दी खत्म नहीं होता।  खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए तीसरे मैच के चौथे दिन धोनी को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देखा गया। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव ने कहा कि उनकी अभी कप्तान विराट कोहली से बात नहीं हुई है, लेकिन वह उनसे जल्द मुलाकात करेंगे। गांगुली ने कहा कि विराट कोहली इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम व्यक्ति हैं, ऐसे में आने वाले समय में भी उनका रोल बड़ा होने वाला है।

visit : punesamachar.com