B’Day: एक अच्छा पिता बनने से ही एक अच्छे समाज की नींव पड़ती है ; सुंदर पिचाई

समाचार ऑनलाइन –  गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का आज 47वां जन्मदिन है. आज पूरी दुनिया उनके टैलेंट का लोहा मानती है. सीधे-साधे दिखने वाले पिचाई ने यहां तक पहुंचने के लिए कई संघर्ष किए हैं. शायद इसीलिए उनका व्यवहार आज भी एक जमीन से जुड़े आदमी की तरह है. इतना ही नहीं आज भी वे अपने वसूलों और पारिवारिक मूल्यों की कद्र करते हैं. उनकी बातों से यह साफ झलकता है.

एक अच्छा पिता बनने से ही एक अच्छे समाज की नींव पड़ती है

इतनी बिजी लाइफ व जवाबदारी भरा जीवने जीते हुए भी वें अपने परिवार के लिए समय निकलना जरूरी समझते हैं. उनका मानना है कि ‘अपने परिवार को पर्याप्त समय देना एक पिता के लिए सबसे जरूरी गुण हैं. वे कहते हैं- मैंने यह नियम बनाया है कि बच्चों के सोने पहले मैं घर लौट आऊं. मुझे लगता है कि एक अच्छा पिता बनने से ही एक अच्छे समाज की नींव पड़ती है. डिनर-टेबल पर बेटे किरण और काव्या के साथ पूरे दिन के बारे में बात करके मुझे सुकून मिलता है.

पिचाई अपनी पत्नी अंजली को अपने जीवन का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम मानते हैं.

गौरतलब है कि इंटरनेट की पर्याय व दुनिया की एक अद्वितीय कम्पनी बन चुकी गूगल को सुंदर पिचाई ने साल 2004 में गूगल ज्वॉइन किया था.