सावधान अगस्त  महीने से ये  9  चीजें आपकी जेब पर डालेंगी असर  

पुणे | समाचार ऑनलाइन
अगस्त महीने में बैंक से लेकर आपके किचन तक को प्रभावित करने वाली कई चीजें होने जा रही हैं. इसमें जहां कुछ सामान आपके लिए सस्ता हो रहा है, तो कुछ के लिए आपको इस महीने से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं | अगस्त महीने की शुरुआत में ही देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ा दी है| सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1.76 रुपये बढ़ गए |  दिल्ली में इसकी कीमत 498.02 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं |  आपको बता दें कि इस महीने में बैंक से लेकर आपके किचन तक को प्रभावित करने वाली कई चीजें होने जा रही हैं. इसमें जहां कुछ सामान आपके लिए सस्ता हो रहा है, तो कुछ के लिए आपको इस महीने से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं |
टीवी होगा महंगा
टीवी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि अगस्त से वे 32 इंच व उससे बड़े आकार वाली टीवी की कीमतें बढ़ा सकती हैं |  हायर इंडिया ने हाल में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीवी पैनल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है |  इसकी वजह से उन्हें कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है |

होम अप्लायंसेज सस्ते होंगे
जीएसटी काउंसिल ने 21 जुलाई को 85 से ज्यादा उत्पादों के टैक्स रेट में बदलाव किया है |  जीएसटी रेट में हुई यह कटौती 27 जुलाई से लागू हो चुकी है. इसके बाद कंपनियों ने इसका फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है |  इसके चलते अगस्त में कई कंपनियां रेफ्र‍िजरेटर्स, वॉश‍िंग मशीन समेत किचन के अन्य कई सामान सस्ते करेंगी |  जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 4 अगस्त को होनी है |  इस बैठक में आम आदमी को जीएसटी के मोर्चे पर और राहत मिल सकती है |  वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले इस ओर संकेत कर चुके हैं कि सीमेंट और एसी समेत कई उत्पाद 28 फीसदी से नीचे लाए जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है, ये उत्पाद भी आपके लिए सस्ते होंगे |
ईएमआई पर होगा फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक जारी है |  1 अगस्त को रेपो रेट पर फैसला आएगा |  विशेषज्ञों का कहना है कि आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है |  केंद्रीय बैंक की तरफ से अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो आपके लिए बैंकों से कर्ज लेना महंगा होगा |
कार होगी महंगी
अगस्त की शुरुआत कारों की कीमतें बढ़ने के साथ हो सकती है |  महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगस्त से अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में 30 हजार रुपये या 2 फीसदी की दर से बढ़ोतरी कर सकती है |  रुपये में जारी गिरावट के चलते मारुति समेत अन्य कार कंपनियां भी लागत बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ा सकती हैं |

जेट एयरवेज
नई उड़ान-एक अगस्त से जेट एयरवेज बेंगलुरु-गुवाहाटी व हैदराबाद-इंदौर के बीच नई फ्लाइट शुरू करेगा |  इससे इन शहर के लोगों को महानगरों तक पहुंचना आसान होगा | UPI 2.0 का नया वर्जन-इस महीने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI ऐप का नया वर्जन UPI 2.0 लॉन्च कर सकता है |  ब्लूमबर्ग क्व‍िंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप का नया वर्जन अगस्त के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है |  बता दें कि UPI 2.0 UPI ऐप का अपग्रेडेड वर्जन है|  ITR भरने की अंतिम तारीख-इस दौरान आपको ये भी याद रखना है कि अगर आप ने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो आपके पास 31 अगस्त तक का समय है |  31 अगस्त तक को आपका आईटीआर फाइल करना अनि‍वार्य है |  बता दें कि आय कर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी थी |

[amazon_link asins=’B07F84CCQB,B07CS13L6K,B06ZZB71TB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’41bdc570-959d-11e8-a926-d5ce31d286b5′]