गैस सिलिंडर इस्तेमाल करते वक्त रहे सावधान

मुम्बई: आए दिन मुम्बई में सिलिंडर विस्फोट की घटना सामने आती रहती है। इस तरह की घटना ना हो इसके लिए मुम्बई महापालिका सिलिंडर के इस्तेमाल को लेकर जानकारी देती रहती है। सिलिंडर जमा ना करने का आवाहन भी किया जाता है। इसे अनसुना किया जाता है, परिणामस्वरूप लालबाग या अंधेरी जैसी जगहो पर दुर्घट्ना हो जाती है और लोगो की जान चली जाती है। इसे लेकर महानगरपालिका और अग्निशमन दल जनजागृती भी करती है। सिर्फ लापरवाही के कआरण इस तरह की घट्ना होती है।

मुम्बई महानगरपालिका द्वारा समय समय पर जानकारी दी जाती है कि सिलिंडर जमा ना करे, इस्तेमाल के वक्त सावधानी बरते, अधिकृत वितरक से ही सिलिंडर ले, सिलिंडर लेते समय लीकेज की जांच कर ले, अगर थोडा भी लीकेज हो तो तुरंत सिलिंडर बदल लें। इसके बावजूद सिर्फ लापरवाही के कारण लोगो की जान चली जाती है।

गैस लीक हो तो क्या करे

गैस अगर लीक हो तो तुरंत रेग्युलेटर बंद करे। दरवाज़े खिड्की खोल दे, लाइट और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण बंद कर दे। सम्भव हो तो खाली जगह पर सिलिंडर रअख दे। घर से बाहर निकल कर सुरक्षित जगह पर जाये। इसकी जानकारी एजेंसी और फायरब्रिगेड को दे।

कैसे रखे ध्यान

सिलिंडर रखते समय ध्यान रखे कि सिलिंडर टेढा ना रखे। सिलिंडर के पास ज्वलनशील पदार्थ ना रखे। रेग्युलेटर और गैस चुल्हा को बार-बार चेक करते रहे। सथ ही ऑटोमेटिक लीकेज डिटेक्टर लगाए।