तीखा भोजन देने से होटल मालिक से मारपीट

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – होटल में तीखा भोजन देने से नाराज होकर चार लोगों ने होटल मालिक और उसके भतीजे पर हमला किए जाने की घटना रविवार की दोपहर चिखली रोड स्थित जगुबाई होटल में घटी। इस बारे में होटल मालिक सोमनाथ पोपटराव शेलार (37, निवासी मोरवाडी, पिंपरी) ने एमआईडीसीभोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार शेलार का चिखली रोड पर पुराने आरटीओ ऑफिस के पास जगुबाई नामक मांसाहारी होटल है। वारदात वाली दोपहर चार लोग होटल में आये। भोजन के बाद उन्होंने भोजन इतना तीखा क्यों दिया? यह पूछते हुए शेलार से गालीगलौज की। जब उनके भतीजे अनिकेत ने उनसे जवाब मांगा तब उन्होंने उनपर हमला कर दिया। इसमें दोनों चाचा- भतीजा घायल हो गए हैं। इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।