खूबसूरती बनी दुश्मन, इस महिला पुलिसकर्मी की नौकरी दांव पर

बर्लिन : समाचार एजेंसी – जर्मनी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिसकर्मी की खूबसूरती ही उसकी दुश्मन बन गई। अब हालत ये हो गई है कि पुलिस विभाग ने उसे नोटिस भेजकर कहा है कि या इंस्टाग्राम छोड़ो या नौकरी।

34 वर्षीय एड्रिएन कोलेसजर जर्मन पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। वो इंस्टाग्राम पर भी हमेशा सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। यूजर्स उनकी तस्वीरें खूब पसंद करते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है उनकी खूबसूरती। एड्रिएन के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हैरानी की बात तो ये है कि एड्रिएन की तस्वीरें देखकर लोग जानबूझकर कानून तोड़ते हैं, ताकि वो आकर उन्हें गिरफ्तार करें।

इससे परेशान होकर इसी साल जुलाई में विभाग ने एड्रिएन को 6 महीने की अनपेड लीव (इस दौरान छुट्टियों के पैसे नहीं दिए जाते) पर भेज दिया था और वापस आने के लिए एक शर्त रख दी। शर्त में कहा गया कि या तो वो इंस्टाग्राम छोड़ दें या नौकरी।  बताया जा रहा है कि अगर वह इंस्टाग्राम छोड़ देती हैं, तो उन्हें 1 जनवरी, 2019 से दोबारा नौकरी पर रखा जा सकता है।

एड्रिएन का कहना है कि मैंने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि मैं क्या करूंगी, लेकिन सच कहूं तो मैं दोनों काम करना चाहती हूं। पुलिस की नौकरी भी और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी डालूंगी लेकिन यह जानती हूं कि हमें जिंदगी में हमेशा वह नहीं मिलता जो हम चाहते हैं।