बैंक मित्र बनिए और आमदनी बढ़ाइए

नई दिल्ली: यदि आप थोड़ी बहुत अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री जनधन योजना आपको यह मौका दे रही है। इस योजना से जुड़कर आप बैंक मित्र बन सकते हैं और न्यूनतम 5000 रुपए कमा सकते हैं, इसके अलावा खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा। इतना ही नहीं बैंक मित्र के लिए अलग के एक कर्ज स्कीम भी तैयार की गई है। जिसके तहत बैंक आपको कंप्यूटर, वाहन आदि के लिए कर्ज भी देगा।

कौन होता हैं बैंक मित्र?
बैंक मित्र में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जिम्मा दिया गया है। खास तौर पर यह लोग उन जगहों पर कार्य कर रहें है जिन जगहों पर न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम। यह लोग योजना से सम्बंधित जानकारी से लेकर धन राशि पहुंचाने तक का कार्य करतें है।

वेतन और कमीशन
बैंक मित्र के लिए बनी स्कीम में जहां उनका न्यूनतम 5000 रुपए वेतन प्रतिमाह किया गया है. वहीं, खाता खोलने और उसमें होने वाले लेन-देन के लिए कमीशन अलग से तय किया गया है। बैंक मित्र की जरूरतों को देखते हुए स्कीम में प्रावधान किया गया है कि वह 1.25 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकेगा।

कौन बन सकता है?
कोई भी व्यस्क व्यक्ति बैंक मित्र बन सकता है। इसके अलावा सेवानिवृत हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, सैन्यकर्मी भी इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ,कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र बन सकेंगे।