टिकट मिलने से पहले ही विधायक लांडगे ने लगाया ‘वन्स मोर’ का नारा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अभी भाजपा- शिवसेना के बीच युति को लेकर चर्चा का दौर और सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। भोसरी विधानसभा की सीट दोनों दलों में से किसके कब्जे में जाएगी? यह भी निश्चित नहीं हुआ है। मगर इन सबकी परवाह किये बिना यहां से मौजूदा विधायक महेश लांडगे, जोकि भाजपा के सहयोगी विधायक हैं, ने न केवल प्रचार की शुरुआत कर दी है बल्कि बल्कि सभा, सम्मेलनों के जरिए ‘वन्स मोर’ का नारा भी बुलंद कर दिया है। इसके विपरीत राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत दूसरे राजनीतिक दलों में अब तक सन्नाटा बना हुआ है।

गत विधानसभा चुनाव में शिवसेना और भाजपा दोनों अलग- अलग चुनाव के मैदान में उतरे थे। तब महेश लांडगे ने निर्दलीय मैदान में उतरकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के विलास लांडे, शिवसेना की सुलभा उबाले और भाजपा के एकनाथ पवार को धूल चटाते हुए जीत का परचम लहराया। इससे पहले के विधानसभा चुनावों में शिवसेना और भाजपा गठबंधन में लड़े थे तब पिंपरी चिंचवड़ शहर में भोसरी व चिंचवड़ की सीट शिवसेना और पिंपरी की सीट भाजपा के पास थी। फिलहाल चिंचवड़ व भोसरी में भाजपा एवं पिंपरी में शिवसेना के विधायक हैं।
शिवसेना ने दी प्रबल इच्छुक को सब्र से काम लेने की सलाह 
इस चुनाव में भाजपा-शिवसेना और दोनों कांग्रेस के गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। राष्ट्रवादी ने तीनों सीटों से अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। हालांकि प्रत्याशी तय करने में ‘वेट एंड वॉच’ की भूमिका अपनाई जा रही है। इसके दूसरी तरफ भाजपा औऱ शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने भोसरी पर शिवसेना का दावा बताया है। इससे उत्साहित होकर इस सीट से प्रबल इच्छुक रहे मजदूर नेता इरफान सय्यद ने जनसंवाद यात्रा के जरिये परिवर्तन का नारा लगाते हुए प्रचार की शुरुआत कर दी थी, मगर पार्टी द्वारा ‘सब्र’ से काम लेने की सलाह दिये जाने के बाद से वे शांत हो गए हैं।
विधायक लांडगे का ग्रामीण इलाकों पर जोर
इन तमाम सियासी गतिविधियों के बीच भोसरी के मौजूदा विधायक महेश लांडगे ने ‘वन्स मोर’ का नारा लगाते हुए टिकट घोषित होने से पहले ही प्रचार की शुरुआत कर उसमें बाजी मार ली है। मैनेजमेंट में माहिर उनकी टीम ने सामने चाहे कोई भी प्रत्याशी हो, भाजपा से टिकट मिले या न मिले, हर हाल मैदान में उतरने और बाजी मारने के लिहाज से चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। उनकी टीम ने भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में हमेशा से निर्णायक साबित रहे मोशी, चिखली, चरहोली आदि ग्रामीण इलाकों पर शुरू से ही ध्यान केंद्रित किया है। यहीं से लांडगे के प्रचार का बिगुल फूंका गया है। मोशी, डूडूलगांव व जाधववाडी इलाकों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, चिखली में विजय संकल्प सम्मेलन और भोसरी में मजदूर सम्मेलन के जरिये ‘महेशदादा वन्स मोर’ का नारा बुलंद किया है।